गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 4 अगस्त। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं पूर्व राज्यपाल रमेश बैस के जन्मदिवस के अवसर पर नवापारा भाजपा मंडल के पदाधिकारी ने केक काट कर श्री बैस जी की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा,उपाध्यक्ष मनीष देवांगन,उपाध्यक्षधीरज साहू,गुलशन साहू,श्रीमती तनू मिश्रा,महामंत्री सौरभ (सिंटू) जैन,चेतन साहू, हेमंत साहू,श्रीमती योगिता सिन्हा,श्रीमती पदमणी सोनी,श्रीमती हर्षा कंसारी,कैलाश तिवारी,मनीष चौधरी,आशीष गोलछा, कुणाल मिश्रा,रामखिलावन साहू, सुरेश भोले सोनकर,देवेन्द्र सेन,प्रेम साधवानी,लुमेश चक्रधारी एवं सांसद प्रतिनिधि दयालु राम गाड़ा , नवल साहू , नीता धीवर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बैस जी के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि पूर्व राज्यपाल रमेश बैस अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए भागीरथ कार्य किया है।
श्री बैस 7 बार सांसद रह चुके हैं और उन्होंने तीन राज्यों के राज्यपाल के रूप में कार्य किया है,जिनमें झारखंड, त्रिपुरा और महाराष्ट्र शामिल हैं।


