गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 3 अगस्त। नवापारा में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त बुजुर्ग घर पर अकेला था। घर के बाकी सदस्य खेत में काम करने गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, नवापारा के वार्ड क्रमांक 10 गोड़पारा निवासी जगतराम साहू (85) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि वह शारीरिक रूप से परेशान था। घटना के वक्त मृतक घर पर अकेला था। उसका पोता दुकान में काम करने गया था। परिवार के सदस्य खेत में काम करने गए थे। मृतक का पोता दुकान से जब वह लौटा तो अपने दादा को फंदे से लटका देख दंग रह गया। पोते ने तुरंत इसकी सूचना वार्ड पार्षद अर्जुन साहू को दी। पार्षद ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।