गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 2 अगस्त। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम तामासिवनी में एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभनपुर क्षेत्र के विधायक इंद्रकुमार साहू रहे। जिन्होंने अपने कर कमल से पौधारोपण कर सभी को पौधारोपण करने की प्रेरणा प्रदान किये।
इस अवसर पर विशेष अतिथि विवेक तिवारी जनपद सदस्य अभनपुर, ग्रा.पं. तामासिवनी के सरपंच श्याम साहू एवं अध्यक्षता शा.वि. एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरुण साहू, मिथिलेश सिंहा,रूपनारायण साहू, वि.ख. शिक्षा अधिकारी अभनपुर धनेश्वरी साहू, स्त्रोत समन्वयक राकेश कुमार साहू, संस्था की प्राचार्य शीला तोलानी,धनीराम बया,संकुल समन्वयक भास्कर साहू, इको क्लब प्रभारी लक्ष्मी चंद्राकर, ज्ञानेंद्र मिश्रा व समस्त शिक्षक, गांव के गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं, पालकगण उपस्थित थे।
मौजूद लोगों ने लगभग 400 पौधों का रोपण कर ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0 ’ को सार्थक करते हुए अपनी माता, भारत माता, धरती माता के प्रति सच्ची श्रद्धा और प्रेम को प्रदर्शित किये।
इस अवसर पर विधायक इंद्र कुमार साहू द्वारा सभी लोगों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए शाला विकास को गति प्रदान करने हेतु शेड निर्माण एवं विद्यालय प्रांगण कांक्रीटीकरण हेतु स्वीकृति दी । उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे ही जनभागीदारी से वह दिन दूर नहीं होगा, जब हमारा देश सभी दिशाओं से हरा भरा और समृद्धि होगा।