गरियाबंद

मेहत्तर राम साहू का निधन
01-Aug-2025 6:18 PM
मेहत्तर राम साहू का निधन

नवापारा राजिम, 1 अगस्त। मगरलोड विकासखंड अंतर्गत ग्राम कपालफोड़ी निवासी,103 वर्षीय भूतपूर्व सरपंच मेहत्तर राम साहू  का  निधन 28 जुलाई को हो गया। स्व. साहू, ललिता साहू के पति एवं यशवंत , मुरारी ,राजेन्द्र साहू के पिता थे। व अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के युवा राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं आईटी प्रकोष्ठ, प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष साहू के दादा थे। स्व. श्री साहू के अंत्येष्टि कार्यक्रम में ग्रामवासी सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
 


अन्य पोस्ट