गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 जुलाई। नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम जौंदी निवासी भोजराम साहू (25 वर्ष) 28 जुलाई सोमवार को पंचकोशी यात्रा पर गया था। भोजराम के साथ उसका दोस्त बुद्धेश्वर भी मौजूद था। रास्ते में किसी बात को लेकर अज्ञात बदमाशों ने दोनों युवकों के साथ मारपीट की। बहस के बाद आरोपियों ने बुद्धेश्वर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जौंदी निवासी भोजराम और बुद्धेश्वर पंचकोशी यात्रा से घूमकर कोपरा पहुंचे। कोपरा में मंदिर दर्शन के बाद वे अपने घर जौंदी लौट रहे थे। वे सुरसाबांधा गांव के पास पहुंचे ही थे कि बारिश शुरू हो गई। दोनों गांव के बस स्टैंड पर रुके और रेनकोट पहनने लगे। तभी 5-6 अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर आए और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। भोजराम और बुद्धेश्वर ने जब मारपीट का विरोध किया तो गुस्साए युवकों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी और बुद्धेश्वर के पेट पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। दोनों ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बदमाश भाग गए। घटना के बाद बुद्धेश्वर साहू खून से लथपथ हो गया। उसे गंभीर हालत में एंबुलेंस से नवापारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की रिपोर्ट पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हरिशंकर निषाद उर्फ भोला, हर्ष मानिकपुरी उर्फ मोनू, ठाकुर राम निषाद, जितेंद्र निषाद और दो नाबालिग बालकों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 190, 190(2), 191(3), 109 और 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


