गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 जुलाई। बुधवार को अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू अपनी पत्नी के साथ सावन मास पर शिवधाम यात्रा पर निकले।
इस अवसर पर श्री साहू हजारों कार्यकर्ताओ के साथ सुबह चंपारण स्थित चम्पकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक पूजा-अर्चना कर अपने शिवधाम यात्रा का प्रारंभ किया। दोपहर को 12 बजे राजिम त्रिवेणी संगम बीच स्थित श्री कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचे। यहां स्थानीय कार्यकर्ताओं ने श्री साहू का ढोल बाजों के साथ स्वागत किया। तत्पश्चात श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर श्री साहू ने जलाभिषेक पूजा अर्चना कर क्षेत्र प्रदेश एवं की खुशहाली की कामना की।
श्री साहू यहां से जल लेकर राजिम स्थित प्राचीन गरीब नाथ मंदिर पहुंचे वहां भी जलाभिषेक पूजा-अर्चना करने के बाद ग्राम कोपरा स्थित श्री कोपेश्वर नाथ महादेव मंदिर एवं गरियाबंद के प्रसिद्ध प्राचीन श्री भूतेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक पूजा अर्चना के साथ का शिवधाम यात्रा की समापन की गई। इस अवसर पर श्री साहू के साथ नगर पालिका गोबरा नवापारा के अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नपा.उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, प्रवीण बजाज,भाजपा मंडल अध्यक्ष भारत बैस,पाषर्दगण सचिन सचदेव,निर्मला धीरज साहू, ग्राम चंपारण के शोभाराम साहू, भोलाराम चक्रधारी,मुकुंद मेश्राम, सौरभ सिंटू जैन,साधना सौरज, योगिता सिन्हा,धनमती साहू,पद्मनी सोनी,प्रभा बांसवार, में कार्यकर्ता शामिल थे।


