गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 25 जुलाई। समाजसेवी संस्थान स्टेला वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया। स्टेला फाउंडेशन द्वारा छायादार नीम, गुलमोहर,कदम के पौधे रोपे गए। हरेली अमावस्या के अवसर पर फाउंडेशन के टीम के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने पौधों के गेटअप में पौधारोपण में सहयोग किया।
फाउंडेशन की प्रमुख पूजा सायरानी ने बताया कि स्टेला स्वयंसेवी संस्थान नगर एवं आसपास के गांव में सामाजिक उत्थान के कार्यों के लिए दृढ़ संकल्पित है। समाज के पिछड़े एवं वंचित लोगों के लिए निरंतर प्रयास कर मुख्य धारा से जोडऩे का प्रयास है। हरिहर छत्तीसगढ़ बनाने के लिए स्टेला फाउंडेशन नियमित रूप से पौधारोपण कर रही है। विगत कुछ महीनों में स्टेला फाउंडेशन ने अपने समाजसेवी कार्यों के बदौलत एक नई पहचान हासिल की है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हरेली अमावस्या के अवसर पर पौधारोपण किया जा रहा है। वरिष्ठ समाजसेवी योगिता सिन्हा ने कहा कि प्रकृति को स्वच्छ सुंदर एवं सुसज्जित बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। पौधारोपण का सबसे उपर्युक्त समय बरसात महीना होता है। सावन माह में प्रकृति का श्रृंगार हरे पेड़ पौधे लगाने के उद्देश्य से स्टेला फाउंडेशन का वृक्षारोपण कार्यक्रम चल रहा है। वृक्षारोपण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का कार्य आगे निरंतर जारी रहेगा। पौधारोपण के अवसर पर स्टेला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य पूजा सायरानी, योगिता सिन्हा, मनीषा अठवानी, राखी असरानी, अंजलि एवं राधिका असरानी, कोमल साहू, एवं बच्चे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।