गरियाबंद

शहर को हरा-भरा बनाने ग्रीन आर्मी ने लिया संकल्प-रेणुका
26-Jul-2025 3:52 PM
शहर को हरा-भरा बनाने ग्रीन आर्मी ने लिया संकल्प-रेणुका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 25 जुलाई। संकल्प निभाना है धरती को हरा भरा बनाना है, ऐसी ही सोच के साथ ग्रीन आर्मी टीम नवापारा की महिलाएं इस संकल्प के साथ आगे बढ़ रही हैं। पिछले दो वर्षों से इन महिलाओं ने पूरे नवापारा को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया है।

ग्रीन आर्मी संस्था के अध्यक्ष अमिताभ दुबे और गुरदीप टुटेजा के मार्गदर्शन में नवापारा में ग्रीन आर्मी की स्थापना की गई है। नवापारा में समिति के अध्यक्ष रेणुका तिवारी, उपाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, ब्लू विंग प्रभारी दुर्गेश नंदिनी सोनी, ग्रीन विंग प्रभारी  गोपेश्वरी साहू, ब्लू विंग प्रभारी ओम कुमारी साहू, ब्राउन विंग प्रभारी पिंकी देवांगन, ग्रीन विंग प्रभारी, वंदना साहू, ब्लू विंग प्रभारी, देवकी साहू कार्य कर रही हैं।

महिलाओं ने बताया कि उनका उद्देश्य वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। पूरे गर्मियों में उन्होंने आम, नीम, नींबू और बेल के बीज एकत्र किए हैं और उन बीजों से उन्होंने पौधे उगाए है।ं इसके बाद सभी को मुफ्त में वितरित किया है। इस तरह अब तक उन्होंने एक हजार से अधिक पौधे मुफ्त में वितरित किए हैं। ग्रीन आर्मी टीम नवापारा के सभी सदस्य अपने काम के प्रति बहुत दृढ़ और उत्साही हैं और वे नवापारा में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

इस समिति में नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू भी जुड़ी हुई हैं। उनके मार्गदर्शन में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। समय-समय पर वे सभी मिलकर ग्रीन आर्मी संस्थान के उद्देश्यों को अधिक से अधिक पर्यावरण प्रेमियों तक पहुंचाने के लिए लोगों को प्लास्टिक के उपयोग और उसके पुनर्चक्रण के बारे में जागरूक करते हैं।

 पानी की बचत, जल संसाधनों को बचाना और जल संचयन, वर्षा संचयन जैसी प्रणालियाँ लोगों को आसानी से उपलब्ध कराई जाती हैं और उन्हें अपने घरों या घरों में बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने पूरी टीम की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के इस कार्य को और भी बड़े स्तर पर आयोजित करने में वे अपना सहयोग प्रदान करेंगे।


अन्य पोस्ट