गरियाबंद

पदभार संभालने से पहले संदीप शर्मा ने राजीव लोचन मंदिर में की पूजा-अर्चना
25-Jul-2025 9:38 PM
पदभार संभालने से पहले संदीप शर्मा ने राजीव लोचन मंदिर में की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 25 जुलाई। शुक्रवार को राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा का पदभार ग्रहण समारोह होना है। इस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा सांसद, विधायक और भाजपा नेता मौजूद रहेंगे।

पदभार ग्रहण करने से पहले संदीप शर्मा ने आज सुबह अपनी पत्नी के साथ राजिम में भगवान श्री राजीव लोचन की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिर के सर्वराकार चंद्रभान ठाकुर, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, पार्षद आकाश राजपूत, प्रवीण पुष्पकार, अश्वनी साहू, संतोष ठाकुर आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट