गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 जुलाई। नगर पंचायत राजिम के तत्वावधान में नगर पंचायत के स्वच्छता दीदियों का सम्मान,नगर पंचायत के कर्मचारी ओम प्रकाश भरतद्वाज स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह पार्षद अजय पटेल का जन्म दिन सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नगर पंचायत के अध्यक्ष महेश यादव, सीएमओ मनीष गायकगायक, उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, इंजिनियर नीलेश तथा समस्त पार्षद गण उपस्थित हुए,उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव,सी एम ओ मनीष गायकवाड़ उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, व पार्षद गणों ने सफाई कर्मचारीयों व स्वच्छता दीदियों को सफाई किट वितरण उनका सम्मान किया गया।
साथ ही नगर पंचायत के कर्मचारी ओम प्रकाश भरतद्वाज का राजिम नगर पंचायत से कटघोरा ट्रांसफर हो जाने पर शाल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। साथ ही वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद अजय पटेल का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। नगर पंचायत के अध्यक्ष महेश यादव ने स्वच्छता दीदियों और सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने में आप सबका बहुत बड़ा योगदान है,आप सबका जितना भी सम्मान किया जाए वह बहुत कम है।