गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 18 जुलाई। इंसान की जब तीन मूलभूत आवश्यकताएं (रोटी, कपड़ा और मकान) जब पूरी हो जाएं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। वह खुद को दुनिया का सबसे सुखी व्यक्ति मानता है। एक ऐसी ही खुशी नवापारा नगर के वार्ड क्रंमाक 15 देवार बस्ती में रहने वाले लोगों को हासिल हुई है।
घुमंतू व खानाबदोश जाति के नाम से जाने जाने वाले देवार जाति के लोगों को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें मिला है। इन देवार जाति के लोगों के वर्षो पुरानी सपने पूरे होने जा रहे हैं। देवार बस्ती में रहने वाले पांच देवार परिवार का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आया है। ये देवार परिवार के लोग इस बस्ती में सालो से रहते हुए आ रहे हैं। इनकी बस्ती को लोग देवार डेरा के नाम से भी जानते हैं।
इन लोगों का पारंपरिक व्यवसाय सूअर पालन व बतख पालन है। समय के साथ-साथ उनके रहन-सहन व खान पान में भी परिवर्तन आया है। इनकी अपनी सांस्कृतिक विरासत है। आवास बन जाने से इनकी जीवन शैली में भी बदलाव जरुर आएगा। इन देवारों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय,विधायक इंद्रकुमार साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू एवं केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए आभार माना है।