गरियाबंद

सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल का स्वागत
17-Jul-2025 8:57 PM
सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 17 जुलाई। अभनपुर के जनपद पंचायत में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने के बाद प्रथम बार जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचने पर नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल का कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल ने कहा कि सांसद और संगठन द्वारा मुझे सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है, उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद और समर्थन से क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा।

 

 शासन, सत्ता और कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष भरत बैस, जनपद अध्यक्ष चंद्रिका बंजारे, जनपद उपाध्यक्ष खेलू राम साहू, विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र बंजारे, भाजयुमो जिला महामंत्री गौरव शर्मा, हृदय राम साहू, तुलाराम साहू, विवेक तिवारी, संतराम साहू, ब्रह्मानंद साहू, सूरज साहू, किशन शर्मा, सुनील प्रसाद, प्रवीण बजाज, शिवनारायण बघेल, राजाराम पाल, ज्ञानप्रकाश चंद्राकर, भेष राम तारक, गौतम तारक, वेदव्यास तारक, कमलेश साहू, तुलसीराम साहू, तीजू राम साहू, दाऊलाल साहू, विनोद चंद्राकर, वीरेंद्र साहू, नेतराम साहू, आनंद राम साहू, गोविंद साहू, झड़ी राम पटेल, सुशील साहू, संदीप बैस, भूपेंद्र पटेल, मानसिंह ध्रुव, खुमान ध्रुव, अरुण कुमार साहू, नारायण साहू, रामदीन यादव, रुपेश निर्मलकर, निर्मल साहू, वीरेंद्र यादव, खगेश साहू नवागांव, विजय सिन्हा, माधव मिरी, पारस साहू, कृष्णकांत नामदेव, मनीष साहू, बुद्धेश्वर साहू , अर्जुन धीवर, हेमलता साहू, किशन सिन्हा, पंचराम ओगरे, केजू राम पटेल, रानी पटेल, चेतना गुप्ता, रानू शर्मा, शारदा साहू, सीता साहू, सुनीता श्रीवास्तव, सावित्री पाल, पुनौतीन साहू, गुनीराम साहू, रुपनारायण साहू, धनेश्वर साहू, गब्बू धु्रव, वरुण राठी, लोटन गिलहरे, गोयल भट्ट, सागर साहू, सागर बारले, दया गिलहरे, डिंपल गुलाटी, बबला यादव, सोमनाथ सिन्हा, महेंद्र सेन, गैंदराम साहू, तुलाराम साहू खोला, गौतम तारक, गिरवर साहू, केजूराम यादव, तिहारु पटेल, सुखचंद बारले, पन्ना बारले, रोहित कुर्रे, दलजीत चावला, रेशम हुंदल, शंकरलाल चंद्राकर, हेमंत तारक, लीलेश सिन्हा, कान्हा गोस्वामी, खोरबाहरा साहू, टोमनलाल साहू, बलराम साहू तोरला, चम्पा लेदेकर, ईश्वर पटेल, नारायण साहू, मनोज सोनवानी,खुशवंत सिन्हा, राजेन्द्र भारती, भुवन साहू व सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट