गरियाबंद

नि:शुल्क नेत्र शिविर में 50 लोगों को चश्मा वितरण
17-Jul-2025 3:01 PM
नि:शुल्क नेत्र शिविर में  50 लोगों को चश्मा वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 17 जुलाई। वल्लभभाई पटेल पारा पार्षद जानकी पटेल के नेतृत्व में एमजीएम नेत्र हॉस्पिटल रायपुर द्वारा निशुल्क नेत्र जांच परीक्षण किया गया।

वार्ड के लगभग 100 लोगों ने अपना नेत्र परीक्षण करवाया। जिसमें से 30 मोतियाबिंद से पीडि़त पाया गया हैं, जिन्हें रायपुर आपरेशन कराने नि:शुल्क भेजा जाएगा। साथ ही लगभग 50 लोगों को जिनके देखने में कुछ तकलीफें हैं,उन सभी को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद जानकी पटेल,सेजस आत्मानंद के सांसद सांसद प्रतिनिधि सोमनाथ पटेल, पूर्व पार्षद भूखन पटेल, अर्चना गुप्ता,भाजपा नेता संजीव साहू, किसान सेवा समिति के अध्यक्ष भागवत साहू मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

 

इस अवसर पर सेजस सांसद और पार्षद प्रतिनिधि सोमनाथ पटेल ने कहा कि वार्ड के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए वार्ड में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पार्षद जानकी पटेल आप सभी के परिवार की सदस्य है, आप सभी के सुख-दुख में हमेशा तत्पर रहेगी, तथा वार्ड के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भूषण निर्मलकर, संतोष निर्मलकर, ईश्वरी पटेल, खोरबहरा पटेल, हीरालाल चक्रधारी, लता सेन, हेमंत पटेल, दुरसिया सेन, करुणा देवांगन, गोपी देवांगन सहित सैकड़ों लोगों ने नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कराया।


अन्य पोस्ट