गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 जुलाई। नवापारा इलाके में चाकू से हमले की घटना सामने आई है। नशे में धुत दो युवकों ने मामूली बात पर एक पंच के सिर पर चाकू से हमला कर दिया। खून से लथपथ पंच को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, नवापारा से लगे ग्राम कुर्रा निवासी दिनेश यादव (41 वर्ष) वार्ड क्रमांक 13 के पंच हैं। प्रार्थी दिनेश यादव ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे वह खाना खा रहा था। उसी समय गांव के ही हरिश ध्रुव और योगेश साहू घर के बाहर आए और गाली-गलौज करने लगे। खाना खाने के बाद दिनेश घर से बाहर आया और दोनों युवकों को गाली-गलौज करने से रोकने लगा। तभी योगेश और हरिश मिलकर पानी का मोटर बंद करने की बात कहते हुए उसे अश्लील गालियां देने लगे और जान से मारने की धमकी दी।
दिनेश और दोनों युवकों के बीच विवाद बढऩे पर युवकों ने दिनेश के सिर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद दिनेश के सिर से खून बहने लगा। परिजन और आसपास के लोग उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए और उसका इलाज कराया। इसके बाद थाने पहुँचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने योगेश और हरिश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर ही है।
पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग
इसी तरह दूसरी घटना नवापारा के बस स्टैंड के पास हुई। जहाँ एक नाबालिग ने अपने मामा की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। इलाके में लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है। शहरवासियों के साथ ग्रामीणों ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मांग की है कि पुलिस आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। ताकि अपराधियों में कानून का डर बना रहे।