गरियाबंद

दिव्यांग बच्चों के दुख दर्द बांटने पहुंचा स्टेला फाउंडेशन
14-Jul-2025 4:11 PM
दिव्यांग बच्चों के दुख दर्द बांटने पहुंचा स्टेला फाउंडेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 14 जुलाई। शहर के समाजसेवी संस्थान स्टेला वेलफेयर फाउंडेशन की टीम नवागांव स्थित संकल्प संस्था जहां मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चें रहते हैं के बीच पहुंचकर बच्चों का कुशलक्षेप जाना।

बच्चों के बीच रहकर उनसे बाते की एवं प्रतिभाशाली बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बता दे कि नवागांव में संकल्प संस्थान में लगभग 25 मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं पालन पोषण किया जाता है। संकल्प संस्थान बच्चों के प्रतिभाओं के अनुरूप उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते है। संकल्प संस्थान के बच्चे संगीत एवं गायन में विशेष हुनर रखते है। स्टेला फाउंडेशन द्वारा बच्चों को फल, मिठाई, चॉकलेट, फ्रूटी एवं चिप्स एवं उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया।

फाउंडेशन  की प्रमुख पूजा सायरानी ने संकल्प संस्थान के बच्चे के लिए नियमित रूप से सहयोग प्रदान करने की बात कही। समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री योगिता सिन्हा ने कहा को दिव्यांग बच्चे भी समाज के प्रमुख हिस्सा है। उनकी प्रतिभा को निखारने एवं लोगों के बीच लाने की जवाबदारी सभी की है।

उक्त अवसर पर स्टेला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य पूजा सायरानी, योगिता सिन्हा, मनीषा अथवानी, राखी असरानी, अंजलि एवं राधिका असरानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट