गरियाबंद

एक पेड़ मां के नाम, बेहरापाल व कौंदकेरा में पौधरोपण
11-Jul-2025 3:35 PM
एक पेड़ मां के नाम, बेहरापाल व कौंदकेरा में पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 11 जुलाई। जिले के एक पेड़ मां के नाम के तहत सभी विकासखंडों के किसी न किसी एक स्थान पर वृहद ब्लाक प्लांटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में आज फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम बेहरापाल एवं ग्राम कौंदकेरा के सरहद में राजिम विधायक रोहित साहू, जिला सीईओ  जी.आर. मरकाम, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं अधिकारियों ने संयुक्त रूप से ब्लाक प्लान्टेशन किया गया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के फलदार एवं इमारती पौधों का रोपण किया गया।

 श्री साहू ने उन्नत किस्म के आम का पौधरोपण किया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणजन एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

 ब्लाक प्लान्टेशन के तहत लगभग ढाई एकड़ क्षेत्र में लगभग 150 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इसी प्रकार अन्य विकासखण्डों में भी वृक्षारोपण किया जायेगा। जिले में इसकी शुरूआत कलेक्टर बी.एस. उइके ने गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम सढ़ौली से किया था। इसी प्रकार 11 जुलाई को छुरा के रसेला एवं 12 जुलाई को मैनपुर विकासखण्ड के जिडार एवं 15 जुलाई को देवभोग के गोहरापदर में ब्लॉक प्लान्टेशन कार्यक्रम किया जायेगा।

श्री साहू ने कहा कि गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ग्राम बेहरापाल एवं ग्राम कौंदकेरा के सरहद में संयुक्त रूप से पौधरोपण करने पर ग्रामवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे कही भी खाली जगह पर एक पेड़ मां के नाम से पौधरोपण करें। उन्होंने कहा कि जीवन में पौधे का महत्वपूर्ण होती है। इससे हमे आक्सीजन, फल-फूल सहित अन्य चीजे प्राप्त होती है। पेड़ लगाने से आने वाली पीढ़ी भी संरक्षित होती है और इसका लाभ कई पीढिय़ों तक मिलती रहेगी।

उन्होंने कहा मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत गांव में पानी को संरक्षित रखने के लिए भूमिगत जलस्त्रोतों के पास सोखता गढ्डा अनिवार्य रूप से बनाये, इससे जल स्त्रोत में बढ़ोतरी होती है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष इन्द्राणी साहू, जिला पंचायत सदस्य नंदीनी साहू, जनपद सदस्य मंजू साहू, ग्राम पंचायत कौंदकेरा की सरपंच की  राधिका यादव, ग्राम पंचायत बेहरापाल के सरपंच  राजेश साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य  चन्द्रशेखर साहू, एसडीएम विशाल महाराणा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट