गरियाबंद

आस्था पाली क्लीनिक में स्वास्थ्य शिविर
09-Jul-2025 4:23 PM
आस्था पाली क्लीनिक में स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 9 जुलाई। नगर के आस्था पाली क्लीनिक में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा श्वास एवं फेफड़ों की जांच की गई। जिसमें मशीन के माध्यम से फेफड़ों की मात्रा, क्षमता एवं श्वास की माप की गई।

वर्तमान परिवेश में लोग श्वास एवं सांस संबंधी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। प्रदूषण, धुआं एवं सिगरेट आदि के कारण भी श्वास रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसी परिप्रेक्ष्य में जांच एवं आवश्यक परामर्श के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। आस्था पाली क्लीनिक के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के.आर. सिन्हा ने बताया कि श्वास संबंधी जांच के लिए विशेषज्ञ की देखरेख में मशीन द्वारा परामर्श एवं उपचार किया गया। शिविर में नगर पालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, पार्षद रवि साहू एवं बड़ी संख्या में नगरवासियों ने जांच कराई। शिविर में डॉ. के.आर. सिन्हा के मार्गदर्शन में तकनीकी टीम हीरेंद्र पटेल द्वारा जांच की गई। जिसमें चिकित्सकीय टीम ममता साहू, तुषार साहू का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट