गरियाबंद

पौंता में मनाया गया डॉ.मुखर्जी की जयंती
09-Jul-2025 3:56 PM
पौंता में मनाया गया डॉ.मुखर्जी की जयंती

मुखर्जी ने वसुधैव कुटुम्ब को प्राथमिकता दिया - चंद्रशेखर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 9 जुलाई। नवा रायपुर क्षेत्र के ग्राम पौंता में भारतीय जनता पार्टी रायपुर ग्रामीण के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि संगठन द्वारा 23 जून से 6 जुलाई तक 11 साल बेमिसाल अभियान चलाया गया।

इस अभियान में अलग-अलग गतिविधियों के द्वारा गांव, नगर, बस्ती और वार्डों तक भाजपा सरकार के उपलब्धियों को पहुंचाया गया। इस दौरान वृक्षारोपण, प्रदर्शनी, संगोष्ठी का कार्यक्रम भी रखा गया। डॉ. मुखर्जी जयंती पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि इस छोटे गांव में मुखर्जी जयंती कार्यक्रम रखने का कारण ये भी है कि डॉ. मुखर्जी गांव के बारे में सोचते थे। राष्ट्र केवल शहर से नहीं, गांव से भी बना हुआ है। इस गांव के साथ साथ आसपास के गांवों में बड़े बड़े संस्थान स्थापित है। इस क्षेत्र में विभिन्न शैक्षणिक 5-7 गांव में स्थापित है। बरसों से पगडंडी में चले। डॉ मुखर्जी देश को शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षित करने का काम किया।

कलकत्ता में नेशनल लाइब्रेरी है वहां पर आजादी के पूर्व डॉ. मुखर्जी के पिता आशुतोष मुखर्जी ने एक लाख किताब दान किया था। डॉ. मुखर्जी द्वारा देश के स्कूलों में पढ़ाई अच्छा हो ये प्रयास किया गया है। हम सबको भी एक एक छात्र के भविष्य को संवारने का बीड़ा उठाना चाहिए। यही परिवार भाव भी है। परिवार भाव देश का असली आधार है। डॉ. मुखर्जी ने वसुधैव कुटुम्ब को प्राथमिकता दिया। वर्ष 1951 में अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, सुन्दर सिंह भण्डारी, कुशाभाऊ ठाकरे के साथ मिलकर डॉ. मुखर्जी द्वारा जनसंघ की स्थापना की गई। कश्मीर मुद्दे पर आवाज बुलंद करने का श्रेय डॉ. मुखर्जी को दिया जाता है।

समसामयिक मुद्दों पर उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमला के विरुद्ध भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा ने महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण, पीएमश्री स्कूल सहित अनेक योजनाएं संचालित हैं। दूसरे दलों के नेता भी अब स्वीकार कर रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी ही देश को एक रख सकते हैं। हम सबको विश्वास है कि भारत के लोगों को हर समस्या से मुक्ति मिलेगी। जिसकी कल्पना ऋषि मुनियों ने किया था।

 

कार्यक्रम को जिला संगठन प्रभारी अशोक पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला और पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा भी संबोधित किया गया।

 मंच संचालन पूर्व जनपद सदस्य सूरज साहू तथा आभार प्रदर्शन तामासिवनी चम्पारण मंडल अध्यक्ष तोषण साहू व अभनपुर मंडल अध्यक्ष भरत बैस, खोरपा मंडल अध्यक्ष किशोर साहू द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में नया रायपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौंता के सरपंच और भाजयुमो जिला महामंत्री गौरव शर्मा के तत्वावधान में अपने पिता स्व. पं. ललित शर्मा के स्मृति में ग्रामवासियों को टार्च वितरण किया गया। नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधियों और सभी अतिथियों को गमछा भेंट कर सम्मान किया गया तथा अतिथियों और ग्राम वासियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।


अन्य पोस्ट