गरियाबंद

राजिम का चौक तालाब में तब्दील, कई घरों में घुसा पानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 जुलाई। छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के बाद पूरे प्रदेश में बारिश शुरू हो गई है। गरियाबंद जिले में भी पिछले 3-4 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं, वहीं कई गांवों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है। बारिश के कहर से कई गांवों से संपर्क भी टूट गया है। जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित है। राजिम क्षेत्र के ग्राम रावड़ में 7 घरों में बारिश का पानी घुस गया है। इसी तरह लोहरसी गांव के 2 घरों में पानी भर गया है।
राजिम की सडक़ तालाब में तब्दील
राजिम शहर के शिवजी चौक और बस स्टैंड के पास जलभराव के कारण सडक़ तालाब में तब्दील हो गई है। निकासी नहीं होने के कारण बारिश का पानी सडक़ों पर आ गया है। सडक़ों पर जलभराव के कारण लोग दुर्घटना की आशंका बनी रही। शिवजी चौक के पास करीब डेढ़ फीट पानी भरा रहा।
बारिश के बाद दिखने लगी घटारानी जलप्रपात की खूबसूरती
लगातार हो रही बारिश के कारण गरियाबंद जिले के जलप्रपातों की खूबसूरती भी बढ़ गई है। घटारानी, झरझरा और जटामाई जलप्रपात का मनोरम दृश्य बेहद खूबसूरत और मनमोहक हो गया है। इस बारिश के मौसम में यहां के प्राकृतिक जलप्रपात लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
त्रिवेणी संगम लबालब
बारिश होने से पैरी, सोढूर एवं महानदी सहित ईलाके के सभी छोटे बडे नाले भी उफान पर है। खेत-खलिहानों में पानी भरा हुआ है। बारिश का पानी कई मार्गों में बने नालों के ऊपर से बहने लगा है, तो कई जगहों से संपर्क भी टूट चुका है। त्रिवेणी संगम बीच स्थित श्रीकुलेश्वर महादेव मंदिर का चबुतरा पानी से घिरे होने की वजह से विहंगम नजर आ रहा है। पं. जवाहरलाल नेहरू पुल से नदी के लम्बे-चौड़े भाग को देखने से हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। यह दृश्य लोगों को रोमांचित कर रहा है।