गरियाबंद

कबीरधाम कलेक्टर के व्यवहार से खिन्न अधिकारी-फेडरेशन ने जताया विरोध, निष्पक्ष जांच की मांग, ज्ञापन
08-Jul-2025 4:26 PM
कबीरधाम कलेक्टर के व्यवहार से खिन्न अधिकारी-फेडरेशन ने जताया विरोध, निष्पक्ष जांच की मांग, ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 8 जुलाई। जिला छत्तीसगढ़ अधिकारी फेडरेशन कर्मचारी संघ कलेक्ट्रेट पहुंच कबीरधाम जिला कलेक्टर द्वारा कर्मचारियों को कान पकड़वाकर उठक बैठक के साथ माफी मंगवाने के प्रकरण का अधिकारी फेडरेशन कर्मचारी संघ विरोध करते हुए कलेक्टर को हटाकर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, मुख्य सचिव के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे।

सोमवार को दोपहर बाद जिले के अधिकारी फेडरेशन कर्मचारी संघ सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि कबीरधाम जिला कलेक्टर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 42 कर्मचारियों बारिश के कारण देर से ऑफिस पहुंचने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने आदेश दिया गया साथ ही जिला पंचायत परिसर कबीर धाम में दिखे कर्मचारियों को कानपकड़ कर उठक बैठक कराया गया जो सिविल आचरण के नियम विरुद्ध है, ऐसे कलेक्टर को तत्काल हटाकर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए प्रदेश की सभी जिला मुख्यालय शीत गरियाबंद जिला में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया ।

 

वहीं फेडरेशन ने आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे अमानवीय एवं अशोभनीय कृत्य करने वाले कलेक्टर कबीरधाम को अन्यत्र स्थानांतरित करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग करता है। इस दौरान प्रमुख रूप से एम आर खान जिला संयोजक जिला गरियाबंद बसंत त्रिवेदी महासचिव अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन जिला गरियाबंद बसंत मिश्रा जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ सतीश साहू अनूप महाडिक़ बसंत वर्मा टिकेश्वर नागेश चंद्रहास श्रीवास लोकेश्वर साहू रोशन साहू सपना मिश्रा दिव्यांशी तिवारी प्रीति राम ठेके पुन्नी साहू काजल शर्मा प्रकाश गिद्धावडे सूरज बोरकर सुनील प्रधान मोहनी चंदनिया,लेकेश साहू, जे आर सिदार,भगवान चंद्राकर मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट