गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 जुलाई। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है नदी नाले उफान पर है और गांव की गलियों में नदी जैसी हालत निर्मित हो गई है बता दे कि सोमवार को जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहरसी के दीनाराम साहू के घर अचानक रात में पानी घुस गया देखते ही देखते पानी बढऩे लगा और पूरे घर में घुस गया खाद्य सामग्री से लेकर अन्य और चीजों को नुकसान पहुंचा दिया।
दरअसल स्थिति इसलिए निर्मित हुआ की वहां पर एक नाला है जो पूरे गांव के पानी को लेता है साथी ही खेत के पानी को भी इसी नाली से होकर नदी तक जाना होता जिनकी स्थिति दयनीय है,
इस नाले को लेकर कुछ दिन पहले उग्र आंदोलन किया गया था जिस पर आश्वासन मिला था की बारिश से पहले इस नाले को बना दिया जाएगा किंतु आश्वासन अधिकारी के दफ़्तर में चुप बैठ चुका है और ग्रामीण पानी से लड़ाई लडऩे जूझ रहे हैं। ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता ने पीडि़त परिवार से उनके हाल-जानने पहुंचा तो घर के मुख्या दिनाराम साहू ने बताया की देर रात हम सभी खाना खाकर सो गए थे अचानक रात को जब नींद खुला तो देखा , घर में पूरी तरह पानी घुस चुका था घर के सभी सदस्यों और मेरे पुत्रों को आनन फानन में उठाया और बाहर जाकर देखा तो लबालब नाले में पानी चल रहा था रात भर चारपाई में जान को जोखिम में डालकर जैसे तैसे समय को गुजारा सुबह होते ही हमने घर से पानी को हटाने की कोशिश की लेकिन पानी अत्यधिक तेज होने के चलते हमारा हर कोशिश विफल होता दिखाई दिया।
जनपद पंचायत फिंगेश्वर सीईओ स्वप्निल ध्रुव ने कहा है कि जल्द से जल्द वैकल्पिक सुविधा करते हैं और उच्च अधिकारी से बात करते हैं पंचायत इन पीडि़त परिवारों को एक सुरक्षित जगह में ले जाये जब तक बारिश रुक नहीं जाती है ।
नाले में तेज बहाव के चलते सोमवार को स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा सके और जिन स्कूली बच्चों के घरों में पानी भरा था वह पढ़ाई के बजाय घर में भरे पानी को निकालने में लगे हुए थे ।