गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद/राजिम, 6 जुलाई। गौठान में लगे सबमर्सिबल पंप की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पूरा मामला गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार परसदाकला निवासी गणेश साहू (40 वर्ष) ने 4 जुलाई को फिंगेश्वर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें प्रार्थी ने बताया कि ग्राम खुड़सा के शासकीय गौठान में लगे सबमर्सिबल पंप को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने संदेही खोमेश्वर उर्फ डोमेश्वर नेताम और धन्नू अड़वंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात कबूल की। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सबमर्सिबल पंप को उन्होंने ही चोरी कर छिपाकर रखा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।