गरियाबंद

मामूली विवाद पर प्राणघातक हमला, एक गिरफ्तार
06-Jul-2025 8:00 PM
मामूली विवाद पर प्राणघातक हमला, एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 6 जुलाई। मामली विवाद के चलते कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।

 प्रार्थी बिरन सिंग सोरी बम्हनी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 जुलाई को प्रार्थी के छोटा लडक़ा के सिर से खून निकल रहा था। जिसके संबंध में पूछने पर रिश्तेदार अनूप सोरी के द्वारा बिजली को चालू नहीं करने की बात को लेकर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से पीडि़त के सिर में कुल्हाडी से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया है।

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी अनूप सोरी निवासी बम्हनी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


अन्य पोस्ट