गरियाबंद

जुड़वास पर निकाली शोभायात्रा, दुकालू यादव ने दी शानदार प्रस्तुति
05-Jul-2025 7:46 PM
जुड़वास पर निकाली शोभायात्रा, दुकालू यादव ने दी शानदार प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 5 जुलाई। नवापारा शहर में बाबा हरदेवलाल मां शीतला सेवा समिति द्वारा माता जुड़वास कार्यक्रम भक्तिभाव पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

श्री गोपाल गौशाला एवं राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, रूपेंद्र चंद्राकर मुख्य सलाहकार शीतला समिति ने दीप प्रज्ज्वलित कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।

जुड़वास कार्यक्रम के अवसर पर शहर में पहली बार जसगीत सम्राट दुकालू यादव द्वारा रोड शो के माध्यम से जस गीत की शानदार प्रस्तुति हुई।

शोभायात्रा माता शीतला से प्रारंभ होकर काली मंदिर, सुभाष चौक, सदर रोड, इंदिरा मार्केट, गंज रोड, नगर पालिका, तर्री रोड गायत्री मंदिर, नरसिंह नाथ मंदिर होते हुए पुन: शीतला माता मंदिर पर समाप्त हुई। इसके बाद भक्तों के लिए शीतला मंदिर प्रांगण में भंडारा एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया था। शोभायात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर विभिन्न संगठनों, समितियों एवं भक्तों द्वारा माता जी का स्वागत जलपान, चाय एवं बिस्किट की व्यवस्था की गई थी। शीतल समिति के मुख्य सलाहकार रूपेंद्र चंद्राकर ने सभी भक्तों, दानदाताओं, समिति के सभी सदस्यों एवं सहयोगियों तथा सभी नगरवासियों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

जानकारी के अनुसार जुड़वास कार्यक्रम आषाढ़ माह में किसानी कार्यों के प्रारंभिक दिनों में बेहतर कृषि कार्य, नगरवासियों के अच्छे सेहत, मवेशियों को लगने वाले विभिन्ना रोगों, बाह्य शक्तियों से बचाने देवी माता शीतला जुड़वास का आराधना करके नगर के सीमाओं को दैवीय शक्ति से सुरक्षित रखने के लिए मनाया जाता है। उत्सव को लेकर शीतला मंदिर व प्रागंण को भव्य रूप से सजाया गया था। मंदिर को रंग-बिरंगे रौशनी से जगमगाया गया।

इस अवसर पर पूरनलाल साहू अध्यक्ष, महेश निषाद उपाध्यक्ष, बिसाहू राम साहू संरक्षक, शिवदयाल साहू, ईश्वर साहू सचिव, पुनारद साहू, देवेन्द्र साहू, नवल साहू, मनोज विश्वकर्मा, मुकुंद मेश्राम, देवेन्द्र गुड्डु सेन, धर्म साहू, रोहित सेन, कमलेश जगने एवं समस्त समिति सदस्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट