गरियाबंद

नपाध्यक्ष ने किया डॉक्टरों का सम्मान
03-Jul-2025 5:55 PM
नपाध्यक्ष ने किया डॉक्टरों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 3 जुलाई। एक जुलाई को नवापारा राजिम के डॉक्टरों ने डॉक्टर्स डे धूमधाम से मनाया। इस दौरान डॉक्टरों ने गोपाल गौशाला में गौ माता को गुड़ और चना खिलाया। साथ ही पिछले माह गौशाला में भयंकर आग लग गई थी, जिससे गायों का चारा जलकर नष्ट हो गया था। इस आपदा को देखते हुए डॉक्टरों की समिति ने गौशाला समिति को 11000 एवं नगर की समाजसेवी संस्था श्री सालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति को उनके कार्य को देखते हुए 11000 देने की घोषणा की, जिस पर समिति ने उनका आभार जताया।

डॉक्टर्स डे पर नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमार साहू एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा के संयुक्त तत्वावधान में सभी डॉक्टरों का मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर एवं शॉल भेंट कर सम्मान किया गया। जिसमें राजिम बीएमओ डॉ. वीरेंद्र हिरोंदिया, नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ. तेजेंद्र साहू, डॉ. प्रकाश गुप्ता, डॉ. राजेंद्र गादिया, डॉ. उमेश भोई, डॉ. आशीष चंद्र शर्मा, डॉ. लीलाराम साहू, डॉ. फुलजी साहू, डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी, डॉ. जीवन ज्योत सिंह, डॉ. समर्पण गादिया, डॉ. शिव तारक, डॉ. मुन्ना खान सहित अन्य डॉक्टर शामिल थे।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी, संजय साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नपा उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी, पार्षदगण पूजा कंसारी, लोमेश्वरी साहू, भरत सोनकर, पूर्व पार्षद मया राम साहू, रूपेंद्र चंद्राकर, राजू रजक, कैलाश तिवारी के अलावा गौशाला समिति अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, सचिव राजू काबरा, संतोष अग्रवाल, सालासर सुंदर कांड जन कल्याण समिति अध्यक्ष धरम साहू सहित गणमान्य जन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी ने किया। राजू काबरा ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।


अन्य पोस्ट