गरियाबंद

मामा की चाकू मारकर हत्या, नाबालिग भांजा गिरफ्तार
03-Jul-2025 4:16 PM
मामा की चाकू मारकर हत्या, नाबालिग भांजा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 3 जून। नवापारा में बुधवार रात करीब 10 बजे एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का नाबालिग भांजा बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार नवापारा के वार्ड क्रमांक 9 निवासी राजा कोसरे (30 वर्ष) ऑटो चलाता था। बुधवार रात करीब 10 बजे राजा कोसरे नवापारा के बस स्टैंड के पास था। इसी दौरान राजा का अपने नाबालिग भांजा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर भांजे ने मामा के सीने पर चाकू से हमला कर दिया। राजा खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने उसे तत्काल नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

 

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से खून के सैंपल एकत्र किए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद आरोपी भांजा फरार हो गया था।

आरोपी फिंगेश्वर क्षेत्र में छिपा था। पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर कुछ घंटों बाद ही उसे पकडक़र नवापारा थाना लाई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। घटना के समय दोनों नशे में होने की बात सामने आई है। नवापारा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ऐसैय्या ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों रिश्तेदार थे। हत्या की वजह पारिवारिक विवाद सामने आई है। नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


अन्य पोस्ट