गरियाबंद

पर्यटन को बढ़ावा देने मेला मैदान तक करोड़ों से बनेगी नई सडक़
03-Jul-2025 3:23 PM
पर्यटन को बढ़ावा देने मेला मैदान तक करोड़ों से बनेगी नई सडक़

सीएम और लोक निर्माण मंत्री का विधायक ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 3 जुलाई। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू की सक्रियता से धार्मिक नगरी राजिम का लगातार विकास हो रहा है। विधायक के लगातार प्रयासों और विकासात्मक सोच का सकारात्मक परिणाम फिर देखने को मिला है। उनके प्रयासों से छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग को दो सडक़ों के लिए 44 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति मिली है। जिसमें एक सडक़ फोर लेन चौड़ाई की बनेगी। पहला मार्ग नवीन मेला मैदान चौबेबांधा राजिम से नदी तट लक्ष्मण झूला तक फोर लेन बनाया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 3.50 किलोमीटर और लागत राशि 34 करोड़ 19 लाख 52 हजार रुपए है। दूसरा मार्ग राजिम-चौबेबांधा-नवागांव पुल तक चौड़ीकरण कार्य है, जिसकी लंबाई 3.30 किलोमीटर और लागत राशि 9 करोड़ 4 हजार रुपए है।

 

सडक़ बनने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - रोहित

विधायक रोहित साहू ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। राजिम की गरिमा के अनुरूप अब विकास कार्य हो रहे हैं। आने वाले दिनों में इस सडक़ के बन जाने से राजिम कुंभ कल्प की दिव्यता और भव्यता और भी बढ़ जाएगी। इस सडक़ के बन जाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और देश-विदेश से लोग राजिम की भव्यता को देखने आएंगे, जिससे पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

विधायक रोहित साहू ने आगे कहा कि ये सडक़ें राजिम की वैश्विक पहचान को और मजबूत करेंगी। यह सडक़ प्रमुख धार्मिक स्थल को मेला मैदान से जोड़ेगी, जिससे श्रद्धालुओं, पर्यटकों, व्यापारियों और आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इन सडक़ों के बन जाने से कनेक्टिविटी की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि स्वीकृत प्राक्कलन के बाद जल्द ही इन सडक़ों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण होगा।

यह मंजूरी धर्मनगरी राजिम के विकास को नई दिशा देने वाली साबित होगी। नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा-जितेंद सोनकर, मंडल अध्यक्ष राकेश साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, पार्षद टंकू सोनकर, आकाश राजपूत, भरत यादव, मंशा कुर्रे, कुलेश्वर साहू, सुरेश पटेल, सोमनाथ पटेल, अजय पटेल सहित व्यापारी अजय साहू, विक्रम मेघवानी और अन्य स्थानीय लोगों ने विधायक के अथक प्रयासों की सराहना की और खुशी व्यक्त की।


अन्य पोस्ट