गरियाबंद

गरीब परिवार ने जौंदी में बनवाया शनि मंदिर
01-Jul-2025 7:08 PM
गरीब परिवार ने जौंदी में बनवाया शनि मंदिर

नवापारा-राजिम, 1 जुलाई। बीते शनिवार को समीपस्थ ग्राम जौंदी में एक गरीब परिवार ने तालाब के किनारे शनिदेव का मंदिर बनवाकर मूर्ति स्थापित की। इस दौरान महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर पंडित जी के मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य यशवंत साहू ने कहा कि पूरे नवग्रह देवता में शनिदेव को प्रमुख रूप से पूजा जाता है और उनके प्रकोप से लोग डरते भी हैं और इससे बचने का प्रयास भी करते हैं। जनपद सदस्य ब्रह्मानंद साहू ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें शनिदेव मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर यहां आने का मौका मिला है। हम प्रार्थना करते हैं कि वे हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। शिक्षक जेआर ध्रुव ने शनिदेव की महिमा को विस्तार से बताया। भाजपा नेता टीकम चंद साहू ने कहा कि इस मंदिर का निर्माण कराने वाले लखन साहू के पुत्र ओम प्रकाश बहुत ही गरीब परिवार से हैं। उन्होंने अपनी पत्नी मोती बाई के साथ मिलकर स्वयं के खर्च पर कड़ी मेहनत कर अपने हाथों से मंदिर का निर्माण कर गांव व समाज में एक विशेष मिसाल कायम की है जो हम सभी के लिए अनुकरणीय है।

 मंदिर निर्माणकर्ता ने अतिथियों को श्रीफल व दुपट्टा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन रोहित साहू ने किया। इस अवसर पर परिवार के लखन साहू, हृदय, लोकेश, चम्मन, तेज नारायण, शेखर, श्रवण, डोमेश, ठाकुर राम, धर्मेंद्र, भिक्खम, चोवाराम, ईश्वर, दीनदयाल, डोमन, लालजी, भगवती, अहिल्या सहित पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट