गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 1 जुलाई। नवापारा शहर के आदर्श शासकीय प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री व समाजसेवी योगिता सिन्हा, विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद मयाराम साहू, पार्षद लोमेश्वरी साहू, पालक समिति अध्यक्ष कृति बया, प्रधानपाठक गोपाल यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई। इस दौरान नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्कूल में स्वागत किया गया। विद्यार्थियों को मिठाई के रूप में खीर दी गई। नव प्रवेशी विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म व पुस्तकें वितरित की गईं। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
उन्होंने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को पेन, पेंसिल, शार्पनर व रबड़ वितरित किए तथा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्कूल बैग प्रदान किए गए। पूर्व पार्षद मया राम साहू ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने भाषण में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में विद्यार्थियों को मोबाइल की लत से दूर रहना चाहिए। शिक्षा और संस्कार ही सफलता के दो मुख्य आधार हैं। शिक्षित एवं सभ्य समाज ही विकसित राष्ट्र का निर्माण करेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों एवं अतिथियों को पूड़ी सब्जी खीर परोसी गई। इस अवसर पर विद्यालय के अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।