गरियाबंद

राजिम में आरक्षण केन्द्र पुन: शुरू करने गोयल ने सांसद बृजमोहन को सौंपा ज्ञापन
01-Jul-2025 4:28 PM
राजिम में आरक्षण केन्द्र पुन: शुरू करने गोयल ने सांसद बृजमोहन को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 1 जुलाई। सोमवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक एवं प्रदेश के सभी सांसदों के साथ प्रदेश में रेल विस्तार से संबंधित समस्याओं एवं समाधान के संबंध में बैठक हुई। बैठक में सभी सांसदों ने अपने क्षेत्र से संबंधित रेल समस्याओं एवं उसके समाधान के संबंध में बात रखी तथा त्वरित कार्यवाही के लिए रेलवे महाप्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

इसी संबंध में नवापारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं रेलवे बोर्ड के सलाहकार समिति के सदस्य विजय गोयल ने निर्माणाधीन राजिम रेलवे यार्ड गुडशेड के संबंध में चर्चा करते हुए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर आरक्षण केन्द्र को यथाशीघ्र पूर्व की भांति संचालित करने की मांग की। श्री गोयल ने क्षेत्रवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए इसे शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राजिम रेलवे यार्ड के निर्माण के दौरान आरक्षण केन्द्र का कार्य बंद कर दिया गया है। राजिम रेलवे यार्ड का कार्य निर्माणाधीन है। उसके पूर्व आरक्षण केन्द्र प्रारंभ कर दिया जाए, ताकि लोगों को राजिम से ही रेल से यात्रा करने संबंधी कार्यों में सुविधा हो सके। इस मांग को लेकर उन्होंने रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के माध्यम से रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा और इसे जल्द पूरा करने की मांग की।


अन्य पोस्ट