गरियाबंद

जनपद पंचायत अभनपुर में समीक्षा बैठक
28-Jun-2025 3:59 PM
जनपद पंचायत अभनपुर में समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 2८ जून। जनपद पंचायत अभनपुर के सभागार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सभापति ब्रह्मानंद साहू के नेतृत्व में विभिन्न विषयों पर समीक्षा बैठक रखा गया था।

जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष चंद्रिका बंजारे, सभापति चंचल राजा दीवान, सभापति रानी सोनवानी, सभापति वर्षा मिश्रा, सभापति संतराम साहू, जनपद सदस्य कमल तारक खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शारदा प्रसाद साहू, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर अश्वनी पांडे, महेंद्र साहू सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अश्वनी पांडे एवं डॉ शारदा प्रसाद साहू ने बताया कि जनपद पंचायत अभनपुर के अंतर्गत दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50-50 बिस्तर वाले गोबरा नवापारा एवं अभनपुर में, सात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंपारण, तोरला, ऊपरवारा, खोरपा, खिलौरा, मानिकचौरी, विद्या मंदिर परसदा एवं 37 उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है तथा तीन नए उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर के लिए एप्रोच रोड की आवश्यकता है एवं परिसर में एक ही बोर संचालित है जिसके कारण कभी भी बोर खराब होने पर पानी का संकट हो सकता है।

 

अलग से डायरेक्ट नल कनेक्शन की आवश्यकता पर बात रखा गया सर्व सुविधा युक्त मरचूरी की कमी है यहां पर लगभग 20 डॉक्टरों की कमी बताया गया जनपद सभापति ब्रह्मानंद साहू ने कहा की वर्तमान में अभनपुर विकासखंड में आधार लिंक नहीं होने के कारण लगभग 20 से 30 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना बाकी है स्वच्छ पेयजल हेतु ग्राम पंचायत द्वारा संचालित पेयजल की टंकी को प्रतिवर्ष ब्लीचिंग पाउडर, निरमा से साफ -सफाई करने की बात कही गई ग्राम ऊपरवारा में उप स्वास्थ्य केंद्र को बहुत जल्द बाउंड्री वाल कर सुरक्षित किया जाएगा। कुछ शासकीय अस्पतालों में पेशेंट से इलाज के नाम पर अतिरिक्त राशि लेने की शिकायत आई है इसके विषय में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है एवं उन कर्मचारियों को चेतावनी दे दिया गया है भविष्य में शिकायत आने पर वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा डॉक्टरों की कमी व अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए ब्रह्मानंद साहू सभापति स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नेतृत्व में बहुत जल्दी ही एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराएंगे ।


अन्य पोस्ट