गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 28 जून। श्री जगन्नाथ परिवार युवा बल गरियाबंद द्वारा विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई।
शुक्रवार को सजे धजे रथ पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा की रथयात्रा हर्षोल्लास से निकाली गई।
नगर के श्री राम जानकी मंदिर में जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की विधि पूर्वक पूजा-अर्चना पश्चात दोपहर बाद 4 बजे प्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा प्रारंभ हुई।
इस बीच रथ खींचने श्रद्धालुओं में होड़ मची । इस दौरान नगर के विभिन्न रास्ते से होकर गुजरी।
रथ यात्रा को भव्य बनाने के लिए श्री जगन्नाथ परिवार युवा बल द्वारा चलित झांकी निकाली गई। भारत सरकार से सम्मानित गौरमंडीय नृत्य, हरि कीर्तन बालिका नृतक दल उड़ीसा , शेर नृत्य रायपुर राजनांदगांव , पारंपरिक गेड़ी नृत्य श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा ।