गरियाबंद

विज्ञान क्लब के विद्यार्थी कर रहे पर्यावरण जागरूकता का अनूठा प्रयास
05-Jun-2025 4:53 PM
विज्ञान क्लब के विद्यार्थी कर रहे पर्यावरण जागरूकता का अनूठा प्रयास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 5 जून। स्वामी आत्मानंद रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट विद्यालय में गठित साइंस क्लब के बच्चे घर-घर जाकर बर्ड फीडर बांट रहे और जनमानस को पक्षी संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता का संदेश दे रहे।

बढ़ती गर्मी और चिलचिलाती धूप से जहां एक ओर आम जनजीवन बेहाल है वही पशु पक्षियों की स्थिति अत्यंत भयावह है। ऐसे में जरूरत है इन मूक प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूक दृष्टिकोण अपनाने की। इसी तारतम्य में विद्यालय में गठित प्रयागराज विज्ञान क्लब के सदस्य छात्र प्लास्टिक व अनुपयोगी वस्तुओं से बर्ड फीडर बनाकर आसपास क्षेत्रों में घर घर जाकर बांट रहे और पक्षियों को भोजन, पानी और  सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे।

 विद्यालय की व्याख्याता क्लब प्रभारी समीक्षा गायकवाड़ ने बताया कि विगत तीन वर्षों से विज्ञान क्लब छात्रों द्वारा पक्षियों के लिए बर्ड फीडर बनाए जा रहे। स्कूल की छत से शुरू हुआ यह सिलसिला आज एक जागरूकता अभियान का रूप ले चुका है। छात्रों ने अपने घरों में, आसपास पेड़ों में बर्ड फीडर लगाए ताकि परिंदों के लिए उन तक पहुंचना आसान हो। गत वर्ष प्लास्टिक बोतलों, तेल के टिन, कार्डबोर्ड आदि से फीडर बनाकर शिक्षकों और समुदाय में वितरित किए। इस वर्ष व्यापक रूप से जन समुदाय को जागरूक करने की ठानी और प्लास्टिक, कार्डबोर्ड वस्तुओं से फीडर बनाकर गली मोहल्ले और आसपास क्षेत्रों में वितरण कर दाना पानी की व्यवस्था करने का आह्वान कर रहे जिसकी नगरवासियों द्वारा खुब प्रशंसा की जा रही।

अभियान के फलस्वरूप अधिकतर लोग अपने घर की छतों, रोशनदान, आंगन आदि में बर्ड फीडर की व्यवस्था कर रहे। कुछ घरों में चिडिय़ों ने अपना बसेरा बना लिया है। याचना और देवप्रिया साहू के घर बर्ड फीडर में नवजात चिडिय़ों का पालन-पोषण हो रहा।

विज्ञान क्लब की अध्यक्ष छात्रा मोनिका देवांगन ने बताया कि पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली सीखने के उद्देश्य से स्कूल प्रांगण में क्लब छात्रों द्वारा जैविक खेती और जैविक खाद बनाया जाता है। मुनाफे के लिए सब्जियों और फसलों में उपयोग किए जाने वाले हानिकारक केमिकल से मृदा प्रदूषण और मानव स्वास्थ्य पर घातक असर हो रहा। इससे बचाव और सजगता के लिए क्लब द्वारा पालक, गोभी, टमाटर, मूली, धनिया, मिर्च आदि सब्जियों जैविक खेती की गई और शिक्षकों और समुदाय में वितरित किया गया।

 उपाध्यक्ष याचना साहू लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा प्रतिवर्ष शाला प्रांगण में पौधरोपण किया जाता है। साथ ही छात्रों द्वारा अपने घरों और परिचितों से छायादार पौधे लगाए जाते है। पिछले वर्ष एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत सेल्फी विद पौधरोपण अभियान द्वारा छात्रों ने परिजन द्वारा सैकड़ों की संख्या में पेड़ लगाए।


अन्य पोस्ट