गरियाबंद

समाधान शिविर में लोगों के आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण - प्रभारी सचिव गुप्ता
24-May-2025 3:25 PM
समाधान शिविर में लोगों के आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण - प्रभारी सचिव गुप्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 24 मई ।  सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जिले में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गरियाबंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोचवाय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां कोचवाय सहित बारूका, बेहराबुड़ा, घुटकुनवापारा, कस, हरदी, कसेरू, कोकड़ी, सडक़ परसुली, तवंरबाहरा, नहरगांव जैसे अन्य आसपास गांव के लोगों ने भी उपस्थित होकर अपने - अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। शिविर में जिले के प्रभारी सचिव  हिमशिखर गुप्ता भी शामिल हुए। उन्होंने शिविर में कलेक्टर  बी.एस. उइके एवं एसपी  निखिल राखेचा की मौजूदगी में विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। साथ ही स्टॉलों के माध्यम से लोगों को दिये जा रहे योजनाओं की जानकारी एवं लाभान्वित किये जा रहे गतिविधियों का जायजा लिया।   सुशासन तिहार के दौरान शुक्रवार को कोचवाय क्लस्टर अंतर्गत प्राप्त कुल 4680 आवेदनों का सफलतापूर्वक निराकरण कर लिया गया है। इस अवसर पर प्रभारी सचिव श्री गुप्ता ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को जानना एवं उनका यथा संभव निराकरण भी करना है। इसी तारतम्य में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से लोगों के गांवों के नजदीक क्लस्टर स्तर पर शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। शिविर में प्रभारी सचिव, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने तीन दिव्यांगजनों को महिलाओं को पोषण आहार किट प्रदान कर गोदभराई जिला पंचायत उपाध्यक्ष  लालिमा ठाकुर, डीएफओ  लक्ष्मण सिंह, सीईओ जिला पंचायत जी.आर. मरकाम, एसडीएम  ऋषा ठाकुर, सीईओ जनपद गरियाबंद  के.एस. नागेश सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

 

इस अवसर पर कलेक्टर  बीएस उइके ने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शुरू किए गए सुशासन तिहार के आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्री उइके ने सुशासन तिहार के आयोजन के निर्णय को राज्य सरकार के अत्यंत जनहितैषी एवं संवेदनशील निर्णय बताते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सुशासन तिहार के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का कारगार प्रयास किया गया है। श्री उइके ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत पहले चरण में प्राप्त आवेदनों का समुचित परीक्षण कर दूसरे चरण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा उन सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया है।


अन्य पोस्ट