गरियाबंद

गांजा तस्कर गिरफ्तार
02-Feb-2025 8:23 PM
गांजा तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 2 फरवरी। पुलिस ने धमतरी के गांजा तस्कर को 8 किलो गांजा के साथ  गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार  को  छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से कोसमी दुल्ला मार्ग से होते हुए छुरा की ओर एक सोल्ड पल्सर पर अवैध गांजा बिक्री हेतु ले जा रहा है।

 सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर कोसमबूड़ा दुल्ला मोड़ के पास ग्राहकों का इंतज़ार कर रहे आरोपी को पुलिस टीम ने धर दबोचा। नाम पता पूछने पर अपना नाम शेखर कुमार पटेल भेलवखुदा,थाना भाखरा,जिला धमतरी का रहने वाला बताया।

 घटना स्थल पर ही आरोपी के पास से पीले रंग के बेग के अंदर 4 पैकेट सेलो टेप से लिपटा मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 8  किलोग्राम कीमती 82,340 रुपये ,सोल्ड पल्सर बाइक क़ीमती 1,20,000 रुपये  व एक मोबाईल कीमती 4000 रुपये , नगदी 1570 । कुल जमुला कीमती 2,07,910  को बरामद किया।  आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट