गरियाबंद

आंगनबाड़ी परिसर में पौधरोपण
14-Jul-2024 2:45 PM
आंगनबाड़ी परिसर  में पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 जुलाई।
नगर के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 15-21 मे एक पेड़ माँ के नाम थीम के अनुसार पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 19 की पार्षद श्रीमती अनिता रामेश्वर देवांगन, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर रेखा साहू व आँगनबाड़ी कार्यकती संतोषी मानिकपुरी, शशि बांसवार, उर्मिला देवांगन, राजकुमारी विश्वकर्मा, सोनाली पाटकर एवं सहायिका केशरबाई साइ आंगनबाड़ी केन्द के बच्चे और वार्डवासी उपस्थित होकर पौध रोपण किया गया। 
 


अन्य पोस्ट