गरियाबंद
भाजपा की जीत पर खुशी में झूमे कार्यकर्ता
03-Dec-2023 4:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अभनपुर से इंद्र कुमार साहू की जीत
नवापारा राजिम,3 दिसंबर। विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही प्रदेश में भाजपा की बढ़त एवं अभनपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार इंद्र कुमार साहू के जीत की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए जगह-जगह पटाखे फोड़-मिठाइयां बांटी एवं हाथों में भाजपा का झंडा लिए वार्डों में बीजेपी जिंदाबाद, इंद्रा भैया जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किया।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 15 के भाजपा पार्षद चुंम्मन कडरा,भाजपा नेता मनीष देवांगन, अन्नपूर्णा देवांगन,नीता धीवर, मोनू देवांगन, शुभम देवांगन, कमल नारायण साहू, भागवत देवांगन, रामानंद कडरा, मीना बाई देवांगन, मंजुला देवांगन, राजबाई साहू, शांताबाई तारक, आशा बाई तारक, पुष्पा कहार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकजुट होकर वार्ड में भ्रमण किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे