गरियाबंद
त्रिवेणी संगम से सिरपुर तक पैदल कांवर यात्रा
09-Jul-2023 2:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 जुलाई। पवित्र श्रावण मास के अवसर पर नगर के हमर महादेव सेवा समिति एवं जय भोले कांवरिया समिति के तत्वावधान में शनिवार को नवापारा त्रिवेणी-संगम से सिरपुर तक पैदल कांवर यात्रा के निकले। इस दौरान सैकड़ों कांवरिया त्रिवेणी संगम नेहरू घाट से कांवर में जल लेकर विधि-विधान पूर्वक पैदल यात्रा के लिए रवाना हुए।
कांवर यात्रा दल में कुलेश्वर सिन्हा पारागांव ने अपने कांवर में लगभग 30 किलो वजनी गुंडी में जल लेकर पैदल चलते नजर आए। जो कि श्रद्धा-भक्ति एवं आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। कांवरियों में प्रमुख रूप से जितेंद्र वर्मा (बबलू सर), सुनील निषाद, जीवन साहू, संतोष साहू, संतु सोनी, विकास तिवारी, कुलेश्वर, योगेश साहू, सोनू ठेकेदार, जिंसन भाई, छन्नु साहू सहित बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


