गरियाबंद
शाकम्भरी जयंती मनी
29-Jan-2022 4:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 29 जनवरी । शुक्रवार को ग्राम तोरला में रायपुर राज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष केजूराम पटेल एवं रायपुर जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल के मार्गदर्शन में माता शाकम्भरी की जयंती मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता शाकम्भरी की पूजा अर्चना से की गई। तत्पश्चात रायपुर राज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष केजूराम पटेल का श्रीफल से सम्मान ग्राम संगठन के अध्यक्ष होरी लाल पटेल, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार पटेल, प्रेमलाल पटेल, मनोज पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल, लीलाधर पटेल, राजाराम पटेल, केशरी पटेल, लता पटेल, गजनी पटेल, दशमत पटेल, दुर्गा पटेल, पार्वती पटेल, गीता पटेल, लक्ष्नी पटेल, रेणुका पटेल सहित ग्रामीणजन उपस्थिति थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे