मनोरंजन

इंडियन आइडल के सेट पर खास एपिसोड को लेकर उत्साहित हैं नेहा
14-Apr-2021 6:45 PM
इंडियन आइडल के सेट पर खास एपिसोड को लेकर उत्साहित हैं नेहा

मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)| सिंगर नेहा कक्कड़, जो संगीत रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में जज हैं, वह शो पर आगामी रामनवमी स्पेशल को लेकर उत्साहित हैं। एपिसोड में शीर्ष प्रतियोगी त्यौहार को देखते हुए गाने गाएंगे।

वे अपने प्रदर्शन के माध्यम से रामलीला की कहानी सुनाएंगे।

नेहा खास एपिसोड के लिए उत्साहित हैं क्योंकि इससे उन्हें रामलीला सुनने का मौका मिलेगा।

नेहा ने कहा, "मैं इस आगामी एपिसोड का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मुझे रामलीला की कहानियों को देखने या सुनने का कभी मौका नहीं मिला है। बचपन के दौरान, मुझे जगराता में जाती थी और यह मेरे जीवन में पहली बार होगा किमैं इस शो के माध्यम से रामलीला की कहानियों को लाइव सुनूंगी।"

योग गुरु बाबा रामदेव भी शो में मौजूद रहेंगे।

'इंडियन आइडल 12' अभिनेता जय भानुशाली द्वारा होस्ट किया जाता है और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।


अन्य पोस्ट