मनोरंजन

माधुरी ने गुलाबी लंहगा पहन शेयर की फोटो
13-Apr-2021 7:48 PM
माधुरी ने गुलाबी लंहगा पहन शेयर की फोटो

मुंबई, 13 अप्रैल  अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने मंगलवार को अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में एक सुंदर गुलाबी लहंगा पहनकर अपनी तस्वीर साझा की। इंस्टाग्राम फोटो-ऑप में माधुरी एक हल्के और गहरे गुलाबी जरी लहंगे में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। उसने डार्क पिंक लिप्स, ड्रॉप डायमंड झुमके और एक नेकपीस के साथ अपना लुक पूरा किया। वह अपने बालों को बांधे दिख रही है।

उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, "पिंक में खूबसूरत"

अभिनेत्री 'फाइंडिंग अनामिका' श्रृंखला में अपना डिजिटल करियर की शुरूआत करने के लिए तैयार हैं। शो में, माधुरी एक सुपरस्टार की भूमिका निभाती है जो लापता हो जाती हैं।

शो का निर्देशन करिश्मा कोहली और बेजॉय नांबियार ने किया है। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट