मनोरंजन

तापसी पन्नू ने सप्ताह की शुरुआत क्रिकेट प्रैक्टिस के साथ की
12-Apr-2021 3:20 PM
तापसी पन्नू ने सप्ताह की शुरुआत क्रिकेट प्रैक्टिस के साथ की

मुंबई, 12 अप्रैल | अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म 'शाबाश मिट्ठ' के लिए सोमवार को क्रिकेट प्रैक्टिस के साथ अपने सप्ताह की शुरुआत की। अपनी नई इंस्टाग्राम छवि में, अभिनेत्री क्रिकेट पिच पर अपने बल्लेबाजी कौशल का अभ्यास करती हुई दिखाई देती हैं। वह हेलमेट, लेग गार्ड और दस्ताने पहने हुए पूरे क्रिकेट गियर में दिख रही हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "वीकडे शुरू हो गया है .. हैशटैग शाबाश मिट्ठ।"

'शाबाश मिट्ठ, भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली दोराई राज के जीवन पर आधारित है। इसे प्रिया अवान ने लिखा है और राहुल ढोलकिया ने निर्देशित किया है।

तापसी की अन्य आगामी फिल्में 'हसीन दिलरुबा', 'रश्मि रॉकेट' और 'लूप लपेटा' हैं। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट