मनोरंजन

माहिका शर्मा: पालतू जानवर को तभी गोद लें, जब आप उसकी जिम्मेदारी ले सकें
12-Apr-2021 8:06 AM
माहिका शर्मा: पालतू जानवर को तभी गोद लें, जब आप उसकी जिम्मेदारी ले सकें

मुंबई, 11 अप्रैल| आज पूरी दुनिया नेशनल पेट डे सेलिब्रेट कर रही है। पृथ्वी पर डॉग और कैट लोगों के सबसे पसंदीदा पालतू जानवर हैं। इस मौके पर टेलीविजन अभिनेत्री माहिका शर्मा ने लोगों से केवल शोक के लिए पालतू जानवरों को गोद ना लेने के लिए आग्रह किया है। अभिनेत्री ने कहा कि आपको अपने पालतू जानवरों के लिए जिम्मेदार होने की जरुरत है। अभिनेत्री ने कहा, "देश में पालतू जानवर अब दिखाने का जरिया हो गया है, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक गलत है और निर्दोष जानवरों और पक्षियों के प्रति क्रूरता है। लोगों को पालतू जानवरों को तभी गोद लेना चाहिए जब वह उसका खर्च उठा सकें और उसकी जिम्मेदारी संभाल सकें।"

माहिका, जो 'एफआईआर', 'तू मेरे अगल बगल है' और 'पुलिस फैक्टरी' जैसे शो में अपने किरदारों के लिए जानी जाती है, वह स्ट्रीट कुत्तों और वन्यजीवों के कल्याण के लिए भी काम कर रही है। अभिनेत्री इससे पहले अपने गृह राज्य असम में वन-हॉन्र्ड राइनो के लिए खड़ी हुई हैं।

उन्होंने आगे कहा, "यह दुखद है कि कोविड के पहले चरण में लोगों ने अपने कुत्तों और अन्य पालतू जानवरों को छोड़ दिया, क्योंकि वे डरे हुए थे। ना केवल कोरोना की बल्कि मुंबई में जो अभिनेता एक पालतू कुत्ता खरीदते हैं और जब वह कुछ बड़ा नहीं कर पाते तो वह कुत्तों को सड़क पर छोड़कर अपने घर चले जाते हैं।"

माहिका 'मिस्टर जो भी करवालो'ं और 'चलो दिल्ली' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट