मनोरंजन

मैं लोगों की प्रतिक्रिया से अपने काम को जज करती हूं : निम्रत कौर
30-Mar-2021 11:06 AM
मैं लोगों की प्रतिक्रिया से अपने काम को जज करती हूं : निम्रत कौर

मुंबई, 30 मार्च| अभिनेत्री निम्रत कौर का कहना है कि उन्होंने अपनी किसी फिल्म में कैसा परफॉर्म किया है, यह जानने के लिए उन्हें लोगों से बात करने की आवश्यकता पड़ती है। निम्रत ने आईएएनएस को बताया, "जब मैं लोगों से मिलती हूं तो चीजों को भली-भांति समझने का प्रयास करती हूं, नहीं तो चीजें मेरे दिमाग में घूमती रहती हैं। मैं अपनी दुनिया में खोई रहती हूं और लोगों से मुझे जानने को मिलता है कि दर्शकों को मेरा काम पसंद आया है।"

वह आगे कहती हैं, "दर्शकों से मुझे सीधे तौर पर, ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से जो प्रतिक्रियाएं मिलती हैं, मैं उन्हीं पर आश्रित रहती हूं। जब अलग-अलग आयु वर्ग के या देश के लोग मुझसे आकर मिलते हैं या बात करते हैं तो काफी अच्छा लगता है। लोग किस तरह से प्रतिक्रियाएं करते हैं यह देखना काफी दिलचस्प होता है।" (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट