मनोरंजन
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटोज से अपने फैंस का दिल बहलाती रहती हैं. सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज डाली हैं, जिसमें वह दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं. ये फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
दे डाला है. लोगों को उनका यह अंदाज बहुत भा गया है और वे जमकर एक्ट्रेस की फोटोज पर कमेंट कर रहे हैं.
सारा ने मनीष मल्होत्रा के नए कलेक्शन का लहंगा पहना है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए सारा ने लिखा- क्या इस सुशील, घरेलू, संस्कारी लड़की के लिए शादी का रिश्ता है? (फोटो
सारा का यह लेटेस्ट फोटोशूट है जिसमें वो किसी ब्राइड से कम नहीं लग रही हैं. सारा किसी खूबसूरत दुल्हन की तरह सजी हैं.
सारा को बॉलीवुड में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है, पर अपने अभिनय और खूबसूरती से उन्होंने कम समय में लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. सोशल मीडिया पर सारा की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है.
सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म केदारनाथ से की थी. इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. उन्हें आखिरी बार वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 में देखा गया था. वह जल्द ही फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपना नए कलेक्शन नूरानियत के लिए सारा अली खान को चुना है.
सारा ने लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी भी कैरी किया है. उन्होंने लुक को काफी ट्रेडिशनल रखा है. वे इस अटायर में काफी ग्रेसफुल तरीके से पोज दे रही हैं.


