मनोरंजन
-ऋषभ मणि त्रिपाठी
लखनऊ. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. खुद को भोजपुरी फिल्मों का निर्माता-निर्देशक बताने वाले राजकुमार आर पांडे ने गुडंबा थाने में खेसारी लाल यादव उर्फ शत्रुघ्न कुमार यादव ,अर्जुन यादव आर्य, अखिलेश पांडे उर्फ अखिलेश कश्यप और महबूब खान पर आईपीसी की धारा 504, 506 और 66 डी आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में लिखा है, राजकुमार पांडे अब तक करीब 40 -45 भोजपुरी फिल्मों में हिंदी टीवी सीरियल में निर्माता एवं निर्देशक की हैसियत से 30 सालों से काम कर रहे हैं. दर्शकों का एक बड़ा वर्ग उन्हें स्नेह और सम्मान की नजर से देखता है.
राजकुमार के मुताबिक उनका पुत्र प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू करीब 12 सालों से भोजपुरी फिल्मों में बाल कलाकार की हैसियत से काम शुरू कर मुख्य हीरों के रूप में भी काम कर रहा है. उसने अब तक करीब 50 भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया है. उसको भी समाज और मीडिया की नजरों में सुपरस्टार माना जाता है.
राजकुमार ने लगाया बड़ा आरोप
एफआईआर के मुताबिक राजकुमार और उनके पुत्र प्रदीप उर्फ चिंटू की लोकप्रियता से खेसारी लाल यादव जलते हैं. इसलिए पिछले 2 सालों से सोशल मीडिया पर आए दिन लाइव आकर, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर पांडे और उनके पुत्र को नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं.
आरोप लगाया गया कि बीते दिनों खेसारी लाल यादव के एल्बम के गीतकार अखिलेश कश्यप,,यू ट्यूबर अर्जुन,महबूब और अज्ञात लोगों राजकुमार पांडे को मारने की धमकी दे रहे है.
एफआईआर के मुताबिक आरोपियों ने शर्मनाक तरीके से योजना बनाकर राजकुमार पांडे
को बदनाम कर दिया है. इसके बाद तमाम लोग इनको मारने पीटने की धमकी देने के साथ ही पैसा मांगने का काम कर रहे है जिसे रेलाई कहते हैं.


