मनोरंजन
मुंबई, 18 मार्च | अभिनेत्री राधिका आप्टे जल्द ही विज्ञान आधारित सीरीज 'ओके कंप्यूटर' में दिखाई देंगी। उनका कहना है कि वह कभी भी टेक्नोलॉजी में रुचि नहीं रखती थीं, लेकिन इस शो के लिए रोबोट के साथ काम करना उनके लिए एक मजेदार अनुभव रहा। राधिका ने कहा, "रोबोट के साथ काम करना वास्तव में मजेदार था। मुझे वास्तव में एआई या मशीनों को लेकर मेरे जीवन में इतनी दिलचस्पी नहीं थी और कभी भी ऐसा नहीं सोचा था। फिल्म में जब हमारा सीन होता था तो मुझे रोबोटों से बात करनी होती थी, तब रोबोट बहुत मासूम और हार्मलेस लगे। आपको उनसे प्यार हो जाएगा। वह बहुत मिलनसार और मददगार होते हैं।"
उन्होंने कहा, "मैंने वास्तव में केवल रोबोट के साथ मेरे द्वारा किए गए कुछ सीनों का आनंद लिया। सीरीज में मशीनें काफी अभिनव थीं और वह बहुत दिलचस्प लगीं। इसने मेरे अंदर मशीनों और एआई के प्रति रुचि पैदा की है।"
राधिका इस सीरीज में लक्ष्मी सूरी की भूमिका निभा रही हैं, जो एक ऐसी लड़की है जो इंसानों से ज्यादा रोबोट से प्यार करती है और दिनभर उसी के बारे में बात करती है। सीरीज में विजय वर्मा भी हैं। (आईएएनएस)


