मनोरंजन

राखी सावंत के इंस्टाग्राम पर हुए 10 लाख फॉलोवर
18-Mar-2021 7:24 PM
राखी सावंत के इंस्टाग्राम पर हुए 10 लाख फॉलोवर

मुंबई, 18 मार्च | बिग बॉस 14 की स्टार राखी सावंत के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फैन फैलोविंग हो गए हैं। राखी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर साझा करते हुए प्रशंसकों के लिए संदेश लिखा, "मेरे इंस्टाग्राम का समर्थन करते रहो। राखी सावंत इज माइ नेम, एंटरटेनमेंट इज माइ गेम।"

साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया।

राखी ने बाद में फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर दो वीडियो शेयर किए, जिसमें वह वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह लेग की वर्कआउट कर रही है।

पहली तस्वीर में लेग प्रेस करते हुए कैप्शन दिया, "ब्रेक द मसल्स और बर्न द फैट्स।"

दूसरे वीडियो में राखी ने वजन के साथ स्क्वाट्स कर रही है।

इसके साथ उन्होंने लिखा, "वर्कआउट टाइम।"

राखी ने अपनी आगामी वेब सीरीज 'तवायफ बाजार-ए-हुस्न' पर काम करना शुरू कर दिया है। इसका निर्देशन मारुख मिर्जा ने किया है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट