मनोरंजन

श्वेता नंदा के बर्थडे पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की Unseen Pic, नव्या नवेली ने खास अंदाज में किया WISH
17-Mar-2021 10:07 AM
श्वेता नंदा के बर्थडे पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की Unseen Pic, नव्या नवेली ने खास अंदाज में किया WISH

मुंबई. अमिताभ बच्चन की लाड़ली श्वेता बच्चन नंदा आज अपना स्पेशल डे मना रही हैं. बिग बी की बेटी श्वेता आज 47 साल की पूरी हो गई हैं. श्वेता बच्चन फिल्मों से भले दूर हो, लेकिन हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं. इस खास मौके पर उन्हें परिवार, दोस्त और शुभचिंतकों से खूब बधाईयां मिल रही हैं. लेकिन उनके चाहने वालों में सबसे पहला नाम उनके पापा यानी अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा का है.

अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के 47वें जन्मदिन को बेहद खास मनाने के लिए अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी की एक बचपन और एक अभी की तस्वीर को ट्वीट कर शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'बेटियां सबसे अच्छी होती हैं ... और श्वेता को बधाई देने के लिए आप सभी का धन्यवाद.'

बिग बी ने दो ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें पोस्ट की हैं. एक तस्वीर श्वेता के बचपन की है, जिसमें वह अपने पिता की गोद में हैं. दूसरी तस्वीर कुछ समय पहले की है. जो कि एक फोटोशूट की है. दोनों कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं.

बिग बी के साथ ही बेटी नव्या नवेली नंदा ने भी बेहद खास अंदाज में मम्मी को बर्थडे विश किया है. नव्या ने आधी रात को एक फैमिली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तस्वीर में वह अपनी मम्मी श्वेता, पापा निखिल नंदा और भाई अगस्त्य नंदा के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो मम्मी औप पापा...आपसे बेहतर कुछ नहीं हैं.

श्वेता बच्चन नंदा का जन्म भारत में हुआ था, लेकिन वो बाद में हायर स्टडीज के लिए स्विट्जरलैंड चली गई थीं. कई साल वहां गुजारने के बाद श्वेता दोबारा इंडिया लौट आईं.
-----


अन्य पोस्ट