मनोरंजन

उम्मीद है, वीडियो गाने का चलन जारी रहेगा : अदा खान
12-Mar-2021 7:36 AM
उम्मीद है, वीडियो गाने का चलन जारी रहेगा : अदा खान

मुंबई, 11 मार्च| अभिनेत्री अदा खान ने 'नागिन' के अपने सह-अभिनेता अर्जुन बिजलानी के साथ यासर देसाई के नए गीत 'मोहब्बत फिर हो जाएगी' के संगीत वीडियो में फिर एक साथ काम किया। वह खुश हैं कि वीडियो सॉन्ग का चलन वापस आ गया है। अदा ने कहा, "बड़े होने के दौरान स्कूल और कॉलेज में हमने बहुत सारे गाने सुने और बहुत सारे वीडियो सॉन्ग देखे। मुझे याद है कि हम पसंद किया करते थे। अब फिर से अच्छे-पुराने दिन वापस आ गए हैं। मुझे उम्मीद है कि यह चलन जारी रहेगा।"

अभिनेत्री का कहना है, "अर्जुन के साथ स्क्रीन साझा करने पर उनके प्रशंसक इसे पसंद करते हैं।"

अदा ने कहा, "जब हम 'नागिन' कर रहे थे। प्रशंसकों ने शेषा और ऋतिक की केमिस्ट्री को पसंद किया। इस बार भी जब हमने एक साथ यह गाना किया तो उन्होंने हमें समर्थन दिया। इनकी तरह, आपको अभिनेताओं का एक अलग वर्जन देखने को मिलता है। यह गाना खूबसूरत भी है। हमारे प्रशंसकों की प्रतिक्रिया बहुत कुछ कहती है कि वे कितने खुश और उत्साहित हैं। हमें लगता है उनके प्रशंसकों में खुशी है।"  (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट